Sources of Indian constitution in Hindi

Sources of Indian constitution in Hindi – भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत

भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत: 1757 ईस्वी की पलासी की लड़ाई और 1764 ईस्वी के बक्सर के युद्ध को अंग्रजो द्वारा जीत लिए जाने के बाद बंगाल पर ईस्ट इंडिया कंपनी का सिकंजा कस गया। इसी शासन को अपने अनुकूल बनाये रखने के लिए अंग्रजो ने समय समय पर कई एक्ट पारित किये जो भारतीय संविधान के विकास की नीव बनीं।

After the victory of the Battle of Palasi in 1757 AD and the Battle of Buxar in 1764 AD by the British, the East India Company’s control over Bengal was tightened. In order to keep this rule favorable, the British passed several Acts from time to time which became the foundation of the development of the Indian Constitution.

आज लगभग सभी परीक्षाओ में संविधान से प्रश्न पूछे जाते हैं। आज के इस महत्वपूर्ण भाग में हम देखेंगे कुछ ऐसे प्रश्न जो आपके एग्जाम में बार बार पूछे जाते हैं।
आप चाहे किस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो चाहे वो रेलवे हो या एसएससी ,सभी एग्जाम में आपको भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत से 1 या 2 मार्क्स के प्रश्न जरूर आते हैं .

Today, questions are asked from the constitution in almost all examinations. In this important part of today, we will see some such questions which are frequently asked in your exam.

Sources of Indian constitution in Hindi

भारतीय संविधान के अनेक विदेशी संविधानो के कुछ न कुछ उधर लेकर बना है , लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे गहरा प्रभाव ‘भारतीय शासन अधिनियम: 1935 का है. भारतीय संविधान के 395 अनुच्छेदों में से लगभग 250 अनुच्छेद ऐसे हैं, जो 1935 ई० के अधिनियम से पूर्णतः या अंशतः रूप में लिए गए हैं।

भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत (किस देश से क्या लिया गया )

अब हम निचे कुछ महत्वपूर्ण स्रोतों को देख लेते है जो हमारे संविधान में दूसरे देश के संविधान से लिया गया है।

(1) संयुक्त राज्य अमेरिका

a. न्यायपालिका की स्वतंत्रता की अवधारणा।
b. निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग
c. मौलिक अधिकार की अवधारणा।
d. न्यायिक पुनरावलोकन की अवधारणा।
e. संविधान की सर्वोच्चता की अवधारणा।
f. उपराष्ट्रपति उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात की अवधारणा।

(2) ब्रिटेन

a. संसदात्मक शासन-प्रणाली।
b. एकल नागरिकता की अवधारणा।
c. विधि निर्माण प्रक्रिया.।

(3) आयरलैंड

a. नीति निर्देशक सिद्धांत
b. राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था।
c. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य,।
d. आपातकालीन उपबंध.

(4) ऑस्ट्रेलिया

a. प्रस्तावना की भाषा।
b. समवर्ती सूची का प्रावधान।
c. केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन.।

(5) जर्मनी:

a. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां जर्मनी से ली गई है।

(6) कनाडा:

a. संघात्‍मक विशेषताएं अवशिष्‍ट शक्तियां केंद्र के पास होती है यह अवधारणा कनाडा के संविधान से ली गई है।

(7) दक्षिण अफ्रीका:

a. संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान द अफ्रीका से ली गई है।

(8) रूस:

a. मौलिक कर्तव्यों की बात की जाये तो ये रूस के संविधान से ली गई है।

(9) जापान:

a. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया ली गई है।

Sources of Indian constitution in Hindi MCQ

1.भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ? 

  • (a) संसदीय प्रणाली
  • (b) संघीय प्रणाली 
  • (c) मूल अधिकार
  • (d) सर्वोच्च न्यायपालिका

2. भारतीय संविधान का कौन सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ?

  • (a) नीति निर्देशक सिद्धांत 
  • (b) राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन 
  • (c) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
  • (d) मौलिक कर्तव्य

3. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत है

  • (a) ब्रिटिश शासन
  • (b) USA का बिल ऑफ राइट्स
  • (c) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
  • (d) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935

4. भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है? 

  • (a) आस्ट्रेलिया 
  • (b) कनाडा 
  • (c) अमेरिका 
  • (d) आयरलैंड

5. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है-

  • (a) कनाडा 
  • (b) ऑस्ट्रेलिया 
  • (c) यू० एस० ए०
  • (d) ग्रेट ब्रिटेन

6. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?

  • (a) अमेरिका
  • (b) कनाडा 
  • (c) स्विट्जरलैंड
  • (d) पूर्व सोवियत संघ का

7. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया है

  • (a) अमेरिकी संविधान से
  • (b) ब्रिटिश संविधान से 
  • (c) रूस के संविधान से
  • (d) फ्रांस के संविधान से

8. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित

  • (a) कनाडा
  • (b) अमेरिका
  • (c) ऑस्ट्रेलिया 
  • (d) आयरलैंड

9. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है? 

  • (a) ब्रिटेन 
  • (b) अमेरिका 
  • (c) आस्ट्रेलिया 
  • (d) स्विट्जरलैंड

10.भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है ? 

  • (a) अमेरिकी संविधान
  • (b) रूसी संविधान 
  • (c) ब्रिटिश संविधान
  • (d) स्विस संविधान

11 भारत के संविधान निर्माताओं ने न्यायिक पुनरावलोकन के विचार को ___से लिया

  • (a) ब्रिटेन से
  • (b) फ्रांस से 
  • (c) स्विट्जरलैंड से
  • (d) अमेरिका से

12. ‘कानून के समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है ?

  • (a) अमेरिका 
  • (b) ब्रिटेन 
  • (c) कनाडा 
  • (d) आस्ट्रेलिया

13. भारतीय संविधान में आपात सम्बन्धी उपबन्ध भारत शासन अधिनियम 1935 और ……… के संविधान से लिया गया है

  • a.अफ्रीका
  • b.जर्मनी के वीमर संबिधान
  • c.कनाडा
  • d.पूर्व सोवियत संघ

14. भारतीय संविधान, में राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों की संकल्पना को अंगीकार की गई है? 

  • (a) आयरलैंड व स्पेन
  • (b) यू० एस० ए० और यू० केत 
  • (c) USSR और चीन
  • (d) जापान और कोरिया

15. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश में संविधान से लिया गया था ? 

  • (a) सं. रा. अ.
  • (b) आयरलैंड 
  • (c) द. अफ्रीका
  • (d) फ्रांस

16.संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्च न्यायालय का अधिकार विश्व के किस संविधान से लिया गया है? 

  • (a) स्विट्जरलैंड के संविधान से 
  • (b) कनाडा के संविधान से
  • (c) अमेरिका के संविधान से 
  • (d) इंगलैंड की संवैधानिक परम्परा से

17. भारतीय संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बन्धुता की संकल्पना किससे प्रेरित है?

  • (a) फ्रांस के संविधान
  • (b) आयरिश के संविधान
  • (c) अमेरिका के संविधान
  • (d) ब्रिटिश के संविधान

18. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था

  • (a)इंग्लैंड से
  • (b)आयरलैंड से
  • (c)आस्ट्रिया से
  • (d)फ्रांस से

19.’विधि के समक्ष समता’ लिया गया है

  • (a)इंग्लैंड के संविधान से
  • (b)अमेरिका के संविधान से कर
  • (c) आयरलैंड के संविधान से
  • (d) जापान के संविधान से

20. सर्वसत्तासम्पन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन है ?

  • (a) इंग्लैंड
  • (b) भारत
  • (c) फ्रांस
  • (d) जापान

21. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है?

  • (a) आयरलैंड
  • (b) अमेरिका
  • (c) फ्रांस
  • (d) पूर्व सोवियत संघ

22. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के स्थगन सम्बन्धी कार्यपालिक के अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?

  • (a) आयरलैंड
  • (b) जर्मनी
  • (c) द० अफ्रीका
  • (d) फ्रांस

23. सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान में किस देश से लिया गया है?

  • (a) जापान 
  • (b) USA 
  • (c) ब्रिटेन 
  • (d) द० अफ्रीका

24. संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया ? 

  • (a) अमेरिका 
  • (b) रूस 
  • (c) कनाडा 
  • (d) नाइजीरिया

25.भारत की संसदीय प्रणाली प्रभावित है-

  • (a) इंग्लैंड से 
  • (b) USA से 
  • (c) जर्मनी से 
  • (d) आयरलैंड से

26. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?

  • (a) कनाडा 
  • (b) आस्ट्रेलिया 
  • (c) इटली 
  • (d) द. अफ्रीका

27. किस देश के संविधान से भारत की संघीय व्यवस्था प्रभावित नहीं है ?

  • (a) सं० रा० अमेरिका
  • (b) कनाडा 
  • (c) आस्ट्रेलिया
  • (d) दक्षिण अफ्रीका

28.भारत के संविधान के निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों की अवधारणा को उधार लिया

  • (a)यू० एस० ए० के संविधान से
  • (b)आयरलैंड के संविधान से
  • (c)कनाडा के संविधान से
  • (d)सोवियत संघ के संविधान से

Sources of Indian constitution in Hindi PDF Download

Name Of PDF भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत
Size  236 kb
Link Download Here

You can join our All In One Preparation Group and join us on Telegram and like our Facebook Page to get notified on the latest exam updates and materials. For discussion join SSC GROUP and Railway Group.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *