How to Prepare Railway Group D Exam
यदि आप रेलवे में भर्ती के Group-D के एग्जाम और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो यह रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparation Tips आपके लिए काफी हेल्फुल हो सकता है
चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है
1.किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए ,हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए .
2. यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है.
3.किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है, हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे.
4.सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है, जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है.
5.तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है ,लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है, या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है.
6.दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते .
7.Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है.
8.ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ,ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है.
9. ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है ,कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है.
10.कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है.
Click Here For Railway Group D Exam Pattern
कुछ अन्य जानकारी…..
- रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम के लिए समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है.
- जिनके लिए निर्धारित प्रश्न और अंक होते है.
- ऐसे में सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि से सम्बन्धित जानकारी, कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न, सामान्य अंकगणित और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) का गहन अध्ययन करना चाहिए.
तो आप सबको पोस्ट रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparing tips in Hindi कैसा लगा हमे जरुर बताये और कुछ पूछना चाहते है कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे
Click Here TO JOIN US ON TELEGRAM
Exam Stocks provides you latest government jobs updates & best chosen study material like static Gk & current affairs which are likely to be asked in the upcoming exams. In addition to this here you can get daily study materials like topic wise general awareness & general knowledge notes, Quantitative Aptitude eBooks, Reasoning and English eBooks
Say English please sir